Chord Inversions क्या हैं?

जो लोग कीबोर्ड या पियानो बजाना या सीखना चाहते हैं उनके लिए Chord Inversions को जानना बहुत ज़रूरी है। ये एक ऐसी तकनीक है जो आपके कीबोर्ड या पियानो बजाने को बहुत ही आसान बना देगी। या यह भी कह सकते हैं के इसको जाने बिना आपको कीबोर्ड या पियानो बजाने में काफी कठिनाईओं का सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं के Inversions क्या होते हैं।

 

आसान भाषा में समझें तो Inversions का मतलब एक Chord के स्वरों  की तरतीब को बदल देना है। ऐसे में आपके लिए ये जानना काफी ज़रूरी हो जाता है के एक Chord में जो भी स्वर लगते हैं उनकी तरतीब को बदल देने से Chord नहीं बदलता है बल्कि ऐसा करने से आपके लिए इंस्ट्रुमेंट बजाना काफी आसान हो जाता है।

 

एक Chord के बजाने में जितने स्वर प्रयोग में आते हैं उस Chord के उतने ही Inversions हो सकते हैं। उदहारण के लिए एक मेजर या माइनर Chord में 3 स्वरों का प्रयोग होता है तो ऐसे में उनके ज़्यादा से ज़्यादा 3 Inversions हो सकते हैं। जिनमे से एक उस Chord की रुट पोजीशन हो जाएगी और 2 Inversions हो जाएंगे। समायणता एक Chord की मूल पोजीशन को रुट पोजीशन कहा जाता है। इनका क्रम बाएं से दाएं की तरफ होता है।

 

उदाहरण के लिए मैं C Major Chord ले रहा हूँ।

C Major Chord के स्वर हैं

C E G

 

Root Position:

यही इस Chord की रुट पोजीशन भी है क्यों कि इस पोजीशन में C पहला स्वर है। दूसरे शब्दों में इस पोजीशन में C Lower, E middle और G Higher स्वर हैं।

 

Inversion 1:

Inversion बनाने के लिए हम रुट पोजीशन के Lower स्वर को Higher पे ले जाएंगे। ऐसा करने से इसकी पोजीशन हो जाएगी

E G C

ये पोजीशन C Major कॉर्ड का पहला Inversion हो जाएगी


Inversion 2:

Inversion 2 बनाने के लिए हम Inversion 1 की पोजीशन के Lower  स्वर को Higher पे ले जाएंगे। ऐसा करने से इसकी पोजीशन हो जाएगी

G C E

 

तो इस प्रकार से Inversions  को सीख कर आप एक गाने में लगने वाले Chords को बहुत ही आसानी से बिना अपने हाथ को ज़्यादा हरकत करके  बजा सकते हैं।   

Be the first to leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *