Kya Hua Tera Wada
Song: Kya Hua Tera Wada
Movie: Yaadon Ki Baraat
Singers: Mohd. Rafi and Sushma Shrestha
Music Director: RD Burman
क्या हुआ तेरा वादा
वो कसम वो इरादा
भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हे
वो दिन ज़िन्दगी का आखिरी दिन होगा
क्या हुआ तेरा वादा
वो कसम वो इरादा
याद है मुझको तुमने कहा था
तुमसे नहीं रूठेंगे कभी
दिल की तरह से हाथ मिले हैं
कैसे भला छूटेंगे कभी
तेरी बाँहों में बीती हर शाम
बेवफा ये भी क्या याद नहीं
क्या हुआ तेरा वादा
वो कसम वो इरादा
ओ कहने वाले मुझको फरेबी
कौन फरेबी है ये बता
ओ जिसने गम लिया प्यार की खातिर
या जिसने प्यार को बेच दिया
नशा दौलत का ऐसा भी क्या
के तुझको कुछ भी याद नहीं
क्या हुआ तेरा वादा
वो कसम वो इरादा
Happy Birthday Song
Happy Birthday To You..
G G A G C B
Happy Birthday To You..
G G A G D C
Happy Birthday Dear ‘NAME’
G G ….G (HIGHER G) E C B A
Happy Birthday To You..
F F E C D C
Teri Hai Zameen Tera Aasman
Song: Teri Hai Zameen
Movie: The Burning Train
Singers: Padmini Kohlapure, Sushma Shrestha
Lyrics: Sahir Ludhianvi
Music Rahul Dev Burman
तेरी है जमीं तेरा आसमां
तू बड़ा मेहरबां तू बख़्शिश कर
सभी का है तू, सभी तेरे
खुदा मेरे तू बख़्शिश कर
तेरी मर्ज़ी से ऐ मालिक
हम इस दुनिया में आए हैं
तेरी रेहमत से हम सबने
ये जिस्म और जान पाएं हैं
तू अपनी नज़र हम पर रखना
किस हाल में हैं ये खबर रखना
तू चाहे तो हमे रखे
तू चाहे तो हमे मारे
तेरे आगे झुका कर सर
खड़े हैं आज हम सारे
तू अपनी नज़र हम पर रखना
किस हाल में हैं ये खबर रखना
Humko Man Ki Shakti Dena
Song: Hum Ko Man Ki Shakti Dena
Movie: Guddi
Singers: Vani Jairam
Lyrics: Gulzar
Music: Vasant Desai
हमको मन की शक्ति देना मन विजय करें
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें
हमको मन की शक्ति देना मन विजय करें
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें
हम को मन की शक्ति देना
भेदभाव, भेदभाव अपने दिल से साफ़ कर सके
दोस्तों से भूल हो तो माफ़ कर सकें
झूठ से बचे रहें, सच का दम भरे
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें
हम को मन की शक्ति देना मन विजय करें
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें
हम को मन की शक्ति देना
मुश्किलें
पड़ें तो हम पे इतना कर्म कर
साथ दे
तो धर्म का,
चलें तो
धर्म पर
खुद पे
हौसला रहे,
बदी से
ना डरें
दूसरों
की जय से पहले खुद को जय करें
हम को
मन की शक्ति देना मन विजय करें
दूसरों
की जय से पहले खुद को जय करें
हम को
मन की शक्ति देना
Teddy Bear Teddy Bear Piano Notes
Notes in Blue: Middle Octave
Notes in Red: Lower Octave
Notes in Green: Higher Octave
Teddy Bear, Teddy Bear, Turn Around,
C C E C C E F FED
Teddy Bear, Teddy Bear, Touch The Ground,
B B D B B D E ED C
Teddy Bear, Teddy Bear, Reach Up High,
C C E C C E F FE D
Teddy Bear, Teddy Bear, Touch The Sky,
B B D B B D E ED C
Teddy Bear, Teddy Bear, Bend Down Low,
C C E C C E F FE D
Teddy Bear, Teddy Bear, Touch Your Toes,
B B D B B D E ED C
Teddy Bear, Teddy Bear, Go To Bed,
C C E C C E F FE D
Teddy Bear, Teddy Bear, Rest Your Head,
B B D B B D E ED C
Teddy Bear, Teddy Bear, Turn Out The Lights,
C C E C C E F F E D
Teddy Bear, Teddy Bear, Say “Good Night”.
B B D B B D E ED
Khairiyat Piano Notes
Blue: Middle Octave
Red: Lower Octave
Green: Higher Octave
Khairiyat puchho
C A# C D# D C
Kabhi to kaifiyat puchho
C D C A# C A# C D# D C
Tumhaare bin deewane ka
D# D C A# A# A A# D D# D C A#
Kya haal hai
A# G# A# G# G
Dil mera dekho
C A# C D# D C
Na meri haisiyat puchho
C D D C A# C A# C D# D C
Tere bin ek din jaise
D# D C A# A# A A# D D# D C A#
Sau saal hai
A# G# A# G# G
Anjaam hai tay mera
C D D# D# F D# G F
Hona tumhe hai mera
A# C D D D# D F D#
Jitni bhi ho dooriya filhaal hai
G# A# C D C D# D, C C D C B
Ye dooriya filhaal hai
A# G# C A# G# G# A# G# G
What is the difference between Melody and Harmony
Melody: मेलोडी एक इंग्लिश का शब्द है जिसका मतलब है एक धुन या संगीत। विस्तार में समझें तो मेलोडी कुछ स्वरों का एक समूह होता है जिनको बजाने से एक ऐसा संगीत या धुन निकलती है जो कानों को प्रिय लगती है। लेकिन इसमें एक शर्त है जो कि बहुत महत्वपूर्ण है के ये स्वर एक के बाद एक बजने चाहिए। संक्षिप्त में कहें तो कह सकते हैं के स्वरों का एक ऐसा समूह जिसमे एक के बाद दूसरा स्वर बजाते हुए एक अच्छा संगीत उत्पन्न हो उसको मेलोडी कहते हैं। भारतीय संगीत मेलोडी प्रधान संगीत है।
Harmony: हारमनी भी इंग्लिश का एक शब्द है जिसका मतलब है सामंजस्य। संगीत के संधर्व में इसको समझें तो संगीत के ऐसे स्वर जो जब एक साथ बजाये जाएं तो ऐसा संगीत उत्पन्न हो जो कानो को अच्छा लगे तो उसको हारमनी कहते हैं। हारमनी को उत्पन्न करने के लिए 2, 3 या इस से भी ज़्यादा स्वरों को एक साथ बजाया जा सकता है। पाश्चात्य संगीत हारमनी प्रधान संगीत है।
Lag Ja Gale Lyrics in Hindi
Movie: Wo Kaun Thi
Singer: Lata Mangeshkar
लग जा गले.. हम्म.. हसीं रात.. हम्म..
लग जा गले के फिर ये हसीं रात हो ना हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो ना हो
लग जा गले के फिर ये हसीं रात हो ना हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो ना हो
लग जा गले.. ए..ए..
हम को मिली हैं आज ये घड़ियाँ नसीब से
हम को मिली हैं आज ये घड़ियाँ नसीब से
जी भर के देख लीजिये हमको करीब से
फिर आप के नसीब में ये बात हो ना हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो ना हो
लग जा गले.. ए..ए..
पास आईये के हम नहीं आयेंगे बार-बार
पास आईये के हम नहीं आयेंगे बार-बार
बाहें गले में डाल के हम रो लें जार-जार
आँखों से फिर ये प्यार की बरसात हो ना हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो ना हो
लग जा गले के फिर ये हसीं रात हो ना हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो ना हो
लग जा गले.. ए..ए.. Mo
Chord Inversions क्या हैं?
जो लोग कीबोर्ड या पियानो बजाना या सीखना चाहते हैं उनके लिए Chord Inversions को जानना बहुत ज़रूरी है। ये एक ऐसी तकनीक है जो आपके कीबोर्ड या पियानो बजाने को बहुत ही आसान बना देगी। या यह भी कह सकते हैं के इसको जाने बिना आपको कीबोर्ड या पियानो बजाने में काफी कठिनाईओं का सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं के Inversions क्या होते हैं।
आसान भाषा में समझें तो Inversions का मतलब एक Chord के स्वरों की तरतीब को बदल देना है। ऐसे में आपके लिए ये जानना काफी ज़रूरी हो जाता है के एक Chord में जो भी स्वर लगते हैं उनकी तरतीब को बदल देने से Chord नहीं बदलता है बल्कि ऐसा करने से आपके लिए इंस्ट्रुमेंट बजाना काफी आसान हो जाता है।
एक Chord के बजाने में जितने स्वर प्रयोग में आते हैं उस Chord के उतने ही Inversions हो सकते हैं। उदहारण के लिए एक मेजर या माइनर Chord में 3 स्वरों का प्रयोग होता है तो ऐसे में उनके ज़्यादा से ज़्यादा 3 Inversions हो सकते हैं। जिनमे से एक उस Chord की रुट पोजीशन हो जाएगी और 2 Inversions हो जाएंगे। समायणता एक Chord की मूल पोजीशन को रुट पोजीशन कहा जाता है। इनका क्रम बाएं से दाएं की तरफ होता है।
उदाहरण के लिए मैं C Major Chord ले रहा हूँ।
C Major Chord के स्वर हैं
C E G
Root Position:
यही इस Chord की रुट पोजीशन भी है क्यों कि इस पोजीशन में C पहला स्वर है। दूसरे शब्दों में इस पोजीशन में C Lower, E middle और G Higher स्वर हैं।
Inversion 1:
Inversion बनाने के लिए हम रुट पोजीशन के Lower स्वर को Higher पे ले जाएंगे। ऐसा करने से इसकी पोजीशन हो जाएगी
E G C
ये पोजीशन C Major कॉर्ड का पहला Inversion हो जाएगी
Inversion 2:
Inversion 2 बनाने के लिए हम Inversion 1 की पोजीशन के Lower स्वर को Higher पे ले जाएंगे। ऐसा करने से इसकी पोजीशन हो जाएगी
G C E
तो इस प्रकार से Inversions को सीख कर आप एक गाने में लगने वाले Chords को बहुत ही आसानी से बिना अपने हाथ को ज़्यादा हरकत करके बजा सकते हैं।