Month: February 2023

An 8th Note Or A Quaver

8th नोट स्टाफ नोटेशन का ही एक हिस्सा है जो रिधम यानि ताल को दर्शाता है। इसको अमरीकन भाषा में 8th नोट और ब्रिटिश भाषा में Quaver बोला जाता है। 8th नोट की वैल्यू आधी बीट होती है या फिर ये समझे के हमे एक बीट में 2 8th नोट बजाने होते हैं। अगर हिंदुस्तानी संगीत की भाषा में समझें तो 8th नोट को ताल की दुगुन करना कह सकते हैं। 8th का symbol   ऐसा होता है। अगर 2 या 3 8th नोट एक साथ होते हैं तो वो एक साथ जुड़े होते हैं और  ऐसे दिखते हैं।  

Kya Hua Tera Wada

Song: Kya Hua Tera Wada
Movie: Yaadon Ki Baraat
Singers: Mohd. Rafi and Sushma Shrestha
Music Director: RD Burman

क्या हुआ तेरा वादा
वो कसम वो इरादा
भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हे
वो दिन ज़िन्दगी का आखिरी दिन होगा
क्या हुआ तेरा वादा
वो कसम वो इरादा

याद है मुझको तुमने कहा था
तुमसे नहीं रूठेंगे कभी
दिल की तरह से हाथ मिले हैं
कैसे भला छूटेंगे कभी
तेरी बाँहों में बीती हर शाम
बेवफा ये भी क्या याद नहीं
क्या हुआ तेरा वादा
वो कसम वो इरादा

ओ कहने वाले मुझको फरेबी
कौन फरेबी है ये बता
ओ जिसने गम लिया प्यार की खातिर
या जिसने प्यार को बेच दिया
नशा दौलत का ऐसा भी क्या
के तुझको कुछ भी याद नहीं
क्या हुआ तेरा वादा
वो कसम वो इरादा

Happy Birthday Song

Happy Birthday To You..
G G A G C B
Happy Birthday To You..
G G A G D C
Happy Birthday Dear ‘NAME’
G G ….G (HIGHER G) E C B A
Happy Birthday To You..
F F E C D C

 

Teri Hai Zameen Tera Aasman

Song: Teri Hai Zameen
Movie: The Burning Train
Singers: Padmini Kohlapure, Sushma Shrestha
Lyrics: Sahir Ludhianvi
Music Rahul Dev Burman

तेरी है जमीं तेरा आसमां
तू बड़ा मेहरबां तू बख़्शिश कर
सभी का है तू, सभी तेरे
खुदा मेरे तू बख़्शिश कर

तेरी मर्ज़ी से ऐ मालिक
हम इस दुनिया में आए हैं
तेरी रेहमत से हम सबने
ये जिस्म और जान पाएं हैं
तू अपनी नज़र हम पर रखना
किस हाल में हैं ये खबर रखना

तू चाहे तो हमे रखे
तू चाहे तो हमे मारे
तेरे आगे झुका कर सर
खड़े हैं आज हम सारे
तू अपनी नज़र हम पर रखना
किस हाल में हैं ये खबर रखना